Goodbye Dr Abdul ‘Strangelove’ Kalam: Satya Sagar

KAFILA - COLLECTIVE EXPLORATIONS SINCE 2006

GUEST POST by SATYA SAGAR

They say one should not speak ill of the dead. And yet I propose to do precisely that about Dr Abdul Kalam, the `Austere, Hardworking, Diligent’ and now recently departed ‘Missile Man’.

I am willing to break convention on this occasion for several reasons.

The first one is a very simple and practical one. I have always found it very safe to speak ill of the dead. For, not only do dead men ‘tell no tales’, they also ‘pull no triggers’. And since neither me nor Dr Kalam (as far as I know) have ever believed in ghosts I doubt he is coming back to haunt myhouse anytime soon.

Secondly, I find it difficult to subscribe to the popular media fiction that Dr Kalam rose from a modest background to the highest positions in the country merely through dint of learning, commitment and a…

View original post 2,294 more words

स्वयं की टोह लेना बड़ी भीषण ज़िद है। दम भर निचोड़ो तब कहीं जाकर एक बूँद पाते हैं। नाम मेरा अपना नहीं है, लेकिन बुरा भी नहीं है। तो इसी से काम चल रहा है। किसी भी आम 'पिटी बुर्जुआ' भारतीय परिवार की तरह परिवार की बड़ी संतान होने के नाते स्वाभाविक-सा सपना पाला- आईआईटी; खुशकिस्मती से पूरा हुआ। समीकरण वगैरह बेशक़ रुचिकर नहीं लगते थे, अब और नहीं लगते। यूँ भी छंदों के सामने उनका आकर्षण प्रतिकर्षण बदल जाता है। विचारों के ऐसे खुले समुद्र के पास खड़ा होकर कोई अनुशासित होकर गर्म चट्टानों पर कब तक बैठे! बशीर बद्र की यादों के उजालों में निदा फ़ाज़ली के अपने ग़म लेकर कहीं और जाते समय गुलज़ार के यार जुलाहों से मिलना हो गया और भटकते हुए मुक्तिबोध के अँधेरे में जा पहुँचा। मुझे अब भी लगता है कि लिखने की समझ मुझमें नहीं आई है , लेकिन प्रयास जारी है या कह लीजिये कि सनक जारी है।

Posted in Uncategorized

Leave a comment